कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन

उन्नाव


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जनपद के लिये नामित बीमा कम्पनी इफ्को-टोक््यो का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि सभी विकास खण्डों में कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी में किसान भाई पहुॅच करके योजनाओं की जानकारी लें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ लेने हेतु अपने अभिलेख अपने लेखपाल के पास अवश्य जमा कर दें। सभी किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवा लें और यदि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में असुविधा होती है तो अग्रणी जिला प्रबंधक, उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी से सम्पर्क करें। किसान क्रेडिट कार्ड बनने से कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन एवं बागवानी का व्यवसाय करने में कृषकों को सुविधा होगी
कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम 2019-20 के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड परिसर हिलौली एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार असोहा में किया गया। किसान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल सिंह विधायक पुरवा ने उपस्थित होकर मिनीकिट मूॅग बीज का वितरण किया। उन्होने जय जवान, जय किसान एवं जय विज्ञान के उद्घोष के साथ कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह सरकार किसानों की है क्योंकि किसानों की बदौलत ही सरकार बनी और सबसे ज्यादा किसानों का ही ध्याान इस सरकार में दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि जब अन्नदाता अपने पसीने से अन्न, दूध, फल एवं सब्जी पैदा करता है तब जाकर बड़े छोटे सभी लोगों का भरण पोषण होता है। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सोलर पम्प, प्रमाणित/संकर बीज वितरण योजना का लाभ लेने के लिये राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं तहसील में जाकर पंजीकरण कराने की सलाह दी। उन्होने कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे कृषक जागरूकता अभियान की सराहना करते हुये कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर योजनाओं का क्रियान्वयन करें।
उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/बीजों पर अनुदान की जानकारी दी। कार्यक्रम मंे श्री बाल शंकर तिवारी सदस्य दिशा एवं सांसद प्रतिनिधि पुरवा, डा0 रत्ना सहाय, वैज्ञानिक मृदा, डा0 रमेश मौर्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार ने कृषकों को तकनीकी जानकारी दी। मेले में भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। मेले में कृषि विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया और अनुदान पर बीज एवं मृदा सुधारक क्रय किये।


-


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन