मालन नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, एक की मौत

बिजनौर।


बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर मालन नदी के रपटे पर नहाने गए तीन युवक नहाते नहाते अचानक नदी में डूब गए। युवकों के नदी में डूबने पर क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। उधर सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
आपको बता दें कि नदी में डूबे तीनो युवकों में से मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा दो युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक युवक नदी के तेज़ पानी मे बह गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका पता नहीं लग सका तो बाद में गोताखोरो को बुलाया गया जिन्होंने कड़ी मशक़्क़त के बाद नदी में डूबे युवक आसिफ की लाश को किसी तरह से बाहर निकाला। घण्टों तक पानी के अंदर डूबे रहने से आसिफ की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उधर गोताखोरो का कहना है कि बड़ी मेहनत करके डूबे हुए युवक की लाश को पानी से बाहर निकाला है लेकिन वह मृत अवस्था में निकला है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन