मृतक किसान के परिवार को अल्पसंख्यक आयोग ने दिलवाया मुआवजा

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने शाहजहांपुर के किसान सुखचैन सिंह जिनकी नहर में पानी लगाते हुए डूब कर मृत्यु हो गई थी, के आश्रित को जिलाधिकारी शाहजहांपुर से 05 लाख रूपये का मुआवजा दिलवाया है। स्व0 सुखचैन की मृत्यु       31 दिसम्बर 2018 में हुई थी। इस घटना की जानकारी राज्य अल्पसंख्यक आयोग को जनपद भ्रमण के दौरान प्राप्त हुई। पीड़ित परिवार की दयनीय परिस्थितियों को देखकर राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने घटना को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता धनराशि स्वीकृत करवाई।
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिन्दर सिंह ने बताया कि सहायता धनराशि स्वीकृत होने के बाद भी मृतक परिवार को मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हो सकता था। मृतक किसान के पुत्र ने आयोग को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए आयोग ने जिला प्रशासन को जल्द अपेक्षित कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की, जिस पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, शाहजहांपुर ने आयोग के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि पीड़ित परिवार को घोषित सहायता धनराशि प्रदान कर दी गई है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन