मुरादाबाद में बुलंदशहर के एक दर्जन श्रद्धालुओं को नशीला प्रसाद खिलाकर लूटा   



मुरादाबाद।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित काली माता के मंदिर पर दर्शन करने आए बुलंदशहर के करीब 12 लोगां को नशीला प्रसाद खिलाकर लूट लिए जाने का एक मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं के बेहोश होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन 10 की हालत गंभीर होने पर उन्हें सोमवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र के बूझपुर आशा गांव में स्थित काली माता के मंदिर में इन दिनों 40 दिवसीय मेला चल रहा है। इस मेले में जात लगाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से रुकने के लिए धर्मशाला बनवाई गई। बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर गांव के लोग उन्हें अपने घरों में भी आश्रय दे देते हैं। बुलंदशहर के दर्जन भर श्रद्धालु रविवार की शाम को बूझपुर आशा गांव में काली मंदिर में पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लोग धर्मशाला की छत पर सो गए। सुबह उनके बेहोश होने जानकारी मिली थी जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी के जेब से कुछ नगदी का गायब होना भी यहाँ बताया गया है।
मरीज के एक तीमारदार अंशु ने बताया कि हम सभी मंदिर गए थे जहाँ उनके परिजनों सहित करीब 12 लोगों को एक आदमी ने अपने बैग से कई आम के जूस की बोतलें निकाली जिसे प्रसाद के नाम पर सभी को पिला दिया गया था। सुबह सोकर उठे तो सभी बेहोशी के हालत में थे। लोगों की जेब से पैसे गायब थे। बाद में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
जिला अस्पताल के चिकित्सक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को यहाँ भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों के परिजनों ने उन्हें बताया कि मंदिर में पूजा करने गए थे, उसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें पूजा का प्रसाद कह कर दिया जिसे खाने के बाद सभी के पेट में दर्द और उलटी होने लगी। जिसके बाद उन लोगों को यहाँ सुबह लाया गया जिनका उपचार किया जा रहा है।
एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि थाना मुन्धापांडे के बूझपुर गाँव में एक मेला लगा था जहाँ लोगों को प्रसाद के नाम पर कुछ खिलाया गया जिसके बाद वहां दस लोग बेहोश हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल का दौरा किया है जहाँ सभी की हालत अब सामान्य है। उनके साथ लूटपाट की जानकारी नहीं है यदि इस सम्बन्ध में कोई शिकायत मिलती है तो उसपर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम