नाला निर्माण के लिए पालिका व राजस्व टीम ने किया नाप

पानी निकासी की समस्या को देखते हुए किया जा रहा काम

फतेहपुर-बिंदकी ।


नगर में पानी निकासी की समस्या काफी दिनों से चली आ रही इस समस्या को गंभीरता से देखते हुए नगर पालिका परिषद तथा राज्य से टीम ने संयुक्त रूप से नाप कराई। जल्दी जहां पर नाला नहीं है वहां पर नाले की खुदाई होगी। जिससे कि पानी की निकासी हो सके
नगर पालिका परिषद तथा राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से नगर के कुंवरपुर रोड में नाली की खुदाई के लिए नाप करायी। पिछले काफी दिनों से नगर के अंदर पानी की निकासी की समस्या है। जिसको लेकर जलभराव बना रहता था। नगर पालिका परिषद के सफाई इन्स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, अवर अभियंता प्रवीण कुमार, लेखपाल भान सिंह सहित टीम ने कुंवरपुर रोड में बीच सड़क से नाले के बनने वाले स्थान तक नाप कराई। जल्दी यहां पर नाला बनेगा कई स्थानों पर अभी नाला नहीं था। जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी हालांकि नगर के ललौली रोड में भी पानी की निकासी की बड़ी समस्या है बराती नगर के आगे पानी नहीं जा पाता है जिसके कारण जलभराव बना रहता है नगर के ललौली रोड में जलभराव के कारण सड़क तक पानी भरा रहता है। 
गलियों का पानी नाले में नहीं जा पाता है, इस नाले की सफाई को लेकर कई बार लोगों ने मांग की लेकिन अभी तक पेट्रोल पंप के आगे निर्माण नहीं हो सका है। यही हाल नगर के खजुहा चौराहे का बारिश में इस चौराहे में सड़क तालाब बन जाती है। लोगों ने कहा कि नाला साफ ना होने के कारण खजुहा चौराहे से लेकर फाटक बजा तक सड़क पूरी तालाब बन जाती है। इसकी भी सफाई करनी चाहिए।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन