नारी तू नारायणी तू ही जीवन की आधार। आगे आ बनकर के सबला कर तू जग का उद्धार।




संस्था दिशा फॉउण्डेशन लखनऊ द्वारा दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन  एम.के.पैलेस मैरिज हाल टुडियागंज  यशोदा गर्ल्स कालेज   के पास तुलसीदास मार्ग लखनऊ के दूसरे और समापन दिवस द्वितीय बैच की महिलाओ को भारत सरकार की योजनाओ स्वास्थय, शिक्षा, रोजगार, क़ानूनी अधिकारों आदि के विषय में विषय विशेजों द्वारा जागरूक करते हुए जानकारी प्रदान की गयी ।कार्यक्रम का सञ्चालन  सुश्री फरीदा बानो जी ने किया कार्यक्रम में मुख्या अतिथि वरिष्ठ सामजसेवी श्री रघुवर दयाल शुक्ला जी ने महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया और शिक्षा के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओ के विषय में भी बताया  संस्था की अध्यक्षा श्रीमती वंदना शुक्ला ने हिम्मत से कार्य करने और शिक्षित बनने पर बल दिया,सामजसेवी श्रीमती नीरजा मिश्रा भी स्वास्थय और अधिकारों पर चर्चा की,श्री अखिलेश चंद्र तिवारी जी ने भारत सरकार की योजनाओ पर प्रकाश डाला वरिष्ट सामजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती मेहरुन्निशा जी ने महिलाओं के अधिकारों और कानूनों पर चर्चा करते हुए जागरूक किया सुश्री फरीदा बानो हिम्मत से आगे बढ़ने और से कार्य करने पर बल दिया व अधिवक्ता व संस्था के कार्यक्रम संयोजक रमेश पाण्डेय ने महिलाओं से योजनाओ पर चर्चा के साथ सवाल जबाब भी किया और जानकारी प्रदान की तथा   महिलाओं को जागरूक किया और प्रतिभाग लिया महिलाओं ने भी अपनी तरफ से प्रश्न किया और सभी वक्ताओ ने अपने विषय के अनुरूप महिलाओं को उत्तर दिया कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्सुकता के साथ भाग किया ।  


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन