नगला तुंदला सहित 5 जगहों पर बनेंगे पम्पिंग स्टेशन

हाथरस।


पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा आज बारिश के बाद नगर में हुये जलभराव का निरीक्षण किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा निचले इलाके नगला तुदला में हुये जलभराव का निरीक्षण किया गया। भारी बारिश के कारण बस्ती में पानी भर गया था, यह इलाका निचला होने के कारण जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था इस क्षेत्र में नहीं हैं। 
विगत कई वर्षों से यह इलाका जलभराव से जूझ रहा हैं। पालिका परिषद द्वारा अस्थाई रूप से डीजल ट्रॉली लगाकर जलनिकासी की व्यवस्था करायी जाती है। पालिका अध्यक्ष द्वारा स्थल के निरीक्षण के उपरांत बताया गया कि ऐसे स्थलों जहॉ जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है वहां पर नगर पालिका परिषद द्वारा पम्पिंग स्टेशन बनाकर जलनिकासी की व्यवस्था कराये जाने की योजना है। इसी योजना के अंतर्गत नगला तुदला में भी पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा तथा नगला तुदंला के अंतिरिक्त नगर के अन्य पॉच निचले इलाकों में भी पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कराकर जलनिकासी की व्यवस्था करायी जायेगी। 
पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि पम्पिंग स्टेशनों के निर्माण के पश्चात उपरोक्त स्थलों से जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो जायेगा। पम्पिंग स्टेशनों के निर्माण के पश्चात जलभराव की समस्या का समाधान होने के पश्चात क्षेत्र जलभराव मुक्त हो जायेगा। 
निरीक्षण के दौरान पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द, अवर अभियन्ता (जल) नन्द किशोर, अवर अभियन्ता (सिविल) डम्बर सिंह, सफाई निरीक्षक  रामबहादुर सिंह, व अनिल कुमार, क्षेत्रीय सभासद नूरजहॉ व उनके पुत्र आबिद एवं सभासद विशाल दीक्षित, सुरेश चौधरी आदि अन्य सभासद उपस्थित थे।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम