पेट्रोल न देने पर पैट्रोल पम्प के सैल्समैन को धुना



एटा।

जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शहर के बीचोंबीच स्थित  प्रकाश पेट्रोल पम्प पर सोमवार की दोपहर मोटर साइकिल में पैट्रोल डलवाने आये युवकों व पैट्रोल पम्प के सैल्समैन के बीच बिना हैल्मेट पैट्रोल न देने को लेकर विवाद हो गया। बात मारपीट तक जा पहुंच गयी। दोनों पक्षों के लोग घटना के बाद एकत्रित हो गये और जमकर मारपीट हुई, जिसमें पैट्रोल पम्प के दो सैल्समैन चोटिल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के भी चोट लगने की जानकारी दी गई है।
घटना के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ कोतवाली नगर पहुंच गए। घटना में घायल सैल्समैन रवि कुमार ने बताया कि आज दोपहर लगभग दो बजे मौहल्ला बावूगंज निवासी मुजीम अपने एक अन्य साथी के साथ अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने आया था उसके पास हैल्मेट नहीं था। जिस कारण मैनें उसकी मोटरसाइकिल में पैट्रोल डालने से मना कर दिया जिससे वह बौखला गया और गालीगलौज करने लगा और फोन करके उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। साथियों के आ जाने पर यह लोग मारपीट करने लगे जिसमें मेरे व बीच वचाव करने आये मेरे साथी सतेंद्र के भी चोट आयी है। वहीं दूसरे पक्ष के मुजीम ने बताया कि इन लोगों ने मेरे व मेरे साथी के साथ मिलकर मारपीट की है जिसमें मेरे व मेरे साथी के चोट आयी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्ष थाने में मौजूद है। पंचायत की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली नगर में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी देव आनंद मौजूद थे और पंचायत जारी थी। 




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम