प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) योजना की बैठक सम्पन्न


कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, शहर में सीवर लाइन के लिए डीएम ने नगर पालिका से मांगा प्रस्ताव


गोण्डा।


प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) योजना की जनपद व ब्लाक स्तरीय समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित विकासखण्ड इटियाथोक में 17 स्मार्ट क्लास तथा हलधरमऊ व बभनजोत में 08 स्मार्ट क्लासें बनवाने तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में 55 स्मार्ट क्लासेज, बभनजोत में 03 इन्टर कालेज बनवाए जाने, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्पसख्ंयक बाहुल्य क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में पेयजल के लिए 35 नल, बेसिक शिक्षा विभाग के 4 प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत तथा 33 अांगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव पर विचार हुआ। 
बैठक में डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि नगर क्षेत्र में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिशीघ्र सीवर लाइन का प्रस्ताव जल निगम से समन्वय बनाकर प्रस्तुत करें जिससे शहर में जलभराव की समस्या समाप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को अतिशीघ्र अग्रसारित करें जिससे समय से बजट आंवटन कराकर निर्माण कार्य शुरू कराए जा सकें। इसके बाद डीएम ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के तहत लम्बित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियां से सम्पर्क कर सूची लें ले तथा जल्द से जल्द सत्यापन कराकर अनुदान दिलाने का काम करें।
बैठक में सीडीओ आशीष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, बीएसए मनीराम सिंह, डीआईओएस अनूप श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पाण्डेय, विधायक मेहनौन प्रतिनिधि मनोज तिवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम