प्रतिस्पर्धा से ही व्यक्ति के भीतर की उभरती है प्रतिभा : मंत्री


गोण्डा।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं आजाद हिंद फौज की 75 वी वर्षगांठ पर के अवसर जनपद के विकासखंड तरबगंज एवं वेलसर के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉप 10 छात्र-छात्राओं प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी और सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भैया विपिन बिहारी इन्टर कालेज तरबगंज में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से ही व्यक्ति के भीतर की प्रतिभा उभरती है, इसलिए बच्चों में खेलकूद सहित हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की भावना हो। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से उल्लेख किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने हाथों से वृक्षारोपण अवश्य करें जिसकी स्मृति उनके जीवन भर बनी रहेगी उन्होंने डीएफओ को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में निशुल्क पौधा उपलब्ध कराया जाए जिससे बच्चे अपने घर पर पौधरोपण कर सकें।
सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए अपने स्तर से क्या कर सकते हैं इस पर आप चिंतन कर उसके अनुरूप देश और समाज को अपना योगदान दें। उन्होंने बच्चों का आवाहन किया कि वे सप्ताह में 1 दिन साफ सफाई का कार्यक्रम का निर्धारण कर सकते हैं तथा अपने पास की पुरानी पुस्तकों को जरूरतमंद बच्चों में वितरित कर अपना उल्लेखनीय योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह मंजू और पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह  एवं  स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन