राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 15 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ।


दिव्यांगजनों को प्रदान किये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन 15 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
यह जानकारी निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति यदि किसी कारणवश 15 जुलाई तक आवेदन पत्र जनपद स्तर के कार्यालय में जमा नहीं कर पाते हैं तो वे जिलाधिकारी की संस्तुति से 10 अगस्त 2019 तक लखनऊ स्थित निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में जमा करा सकते हैं। कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार 12 विभिन्न श्रेणियों में दिये जायेंगे। साथ ही इस पुरस्कार की धनराशि जो पूर्व में 5000 रूपये थी अब बढ़ाकर 25000 रूपये कर दी गयी है।
निदेशक ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों व स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, सृजनशील दिव्यांग बालक व बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन के लिए बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला आदि श्रेणी में यह राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन