राज्यपाल 15 जुलाई को करेंगे अपने पांचवे कार्यवृत्त का प्रकाशन

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक 15 जुलाई को राजभवन में अपना पंचम कार्यवृत्त 'राजभवन में राम नाईक 2018-19' का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में अपरान्ह 12 बजे एक 'प्रेस-वार्ता' का भी आयोजन किया है, जिसमें वे अपने एक वर्ष के कार्यकाल का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे।
राम नाईक ने 22 जुलाई, 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की थी। नाईक के पांच वर्ष का कार्यकाल 22 जुलाई, 2019 को पूरा होगा। कार्यवृत्त जारी करने की परम्परा का निर्वहन वे विधायक, सांसद, केन्द्रीय मंत्री और सार्वजनिक जीवन में रहते हुए 1978 से कर रहे हैं।
राम नाईक जवाबदेही, पारदर्शिता और अपनी कार्यप्रणाली में परिमार्जन करने के उद्देश्य से जब 1978 में पहली बार विधायक बने तबसे लगातार अपना वार्षिक कार्यवृत्त प्रस्तुत करते रहे हैं। नाईक जब सांसद थे तब 'लोक सभा में राम नाईक' तथा सांसद न रहने पर 'लोक सेवा में राम नाईक' शीर्षक से अपना वार्षिक कार्यवृत्त जनता के समक्ष पेश किया करते थे, जो राजभवन आने पर भी निरन्तर जारी है।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन