राज्यपाल 17 को राजभवन में करेंगे स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण

संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित की जा रही है 12.5 फीट ऊंँची प्रतिमा


लखनऊ।


उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय द्वारा कल 17 जुलाई को यहांँ राजभवन परिसर के गांधी सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। इस प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा संस्कृति, धर्मार्थ कार्यमंत्री, लक्ष्मी नारायण चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।
ये जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय के संयुक्त निदेशक, अजय कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनजागरण के अग्रदूत तथा सम्पूर्ण विश्व में हिन्दू धर्म के सिद्धान्तों का प्रचार-प्रसार करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा लब्धप्रतिष्ठ मूर्तिकार एवं अध्यक्ष, राष्ट्रीय कला अकादमी, श्री उत्तम पाचारणे के माध्यम से निर्मित करायी गयी है। यह प्रतिमा 12.5 फीट ऊंची है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि स्वामी जी की प्रतिमा का राजभवन में स्थापित करने का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरित करना है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन