सभी वर्ग के लोगों को एक साथ आगे ले जाना वाला है बजट-2019 : डॉ. महेन्द्र नाथ

लखनऊ।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने देश की प्रथम पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बिना रुके नए भारत की आधारशिला को मजबूत बनाने वाला बजट प्रस्तुत करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों व सभी वर्ग के लोगों को एक साथ आगे ले जाना वाला बजट है। इस बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प सबका साथ - सबका विकास व सबका विश्वास स्पष्ट झलकता है।
उन्होंने कहा कि हमें हर्ष है कि पेश किए गए आम बजट में आमजन से लेकर उद्यमियों, व्यापारियों, खुदरा कारोबारियों तक का केंद्र सरकार ने ख्याल रखा है। इसके साथ ही बजट में कृषि, शिक्षा और कौशल विकास पर फोकस किया गया है। प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश से भारत के सभी पिछ्ड़े वर्गों पर ध्यान केंद्रित कर उसे दिया गया सम्मान स्वागत योग्य है।
डॉ. पाण्डेय ने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता के क्षेत्र में भी आज भारत अनेक उपलब्धियां प्राप्त कर चुका है। सालाना हम 1 करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया से जोड़ रहे हैं। आज के बजट में कौशल विकास के लिए किए गए प्रावधानों की हम हार्दिक सराहना करते हैं। इसके अंतर्गत हम अपने किसान भाइयों को, अपने कारीगर भाइयों को, तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुशल उद्यमियों को प्रोत्साहन देने का निर्णय अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम