विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति ने प्रतिभाओं का किया सम्मान



रोहतक ।

सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति ने जिला विकास भवन में राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह का अयोजन किया। इस सम्मान समारोह में मुख्यातिथि परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, अति विशिष्ट रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ सोमेश्वर दत्त शर्मा मौजूद रहे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने की। इस सम्मान समारोह में बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा की पत्नी प्रतिभा सुमन, सूर्यकवि पंडित लखमीचन्द के पौत्र विष्णु दत्त, हास्य कलाकार महाबीर गुड्डू, हरियाणवी रागनी गायक रणबीर सिंह बड़वासनी, हरियाणवी अभिनेता रघुवेंद्र मलिक, हरियाणवी गायक रामकेश जीवनपुर और कवि सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा अहलावत ने बताया कि समाजहित में कार्य कर रही प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उनके कार्यों को उजागर करके अन्य लोगों को प्रेरित करना ही इस सम्मान समारोह का मकसद था। डॉ सुलक्षणा ने बताया कि 15 राज्यों की लगभग 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 

रघुवेंद्र मलिक, रणबीर सिंह बड़वासनी और विष्णु दत्त को विलक्षणा संस्कृति एवं कला रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं प्रतिभा सुमन, डॉ ज्योति मिश्रा, सुधा कर्री, मीनाक्षी सुकुमारन, मलूक सिंह, शकुंतला देवी, रिखबचंद रांका, श्याम सुंदर सांगवान, ईश्वर शर्मा को विलक्षणा रत्न से सम्मानित किया गया।

सरपँच समुंदर सिंह, कृपा वर्मा, गायत्री देवी, अमित भारद्वाज, सुखबीर अहलावत, विवेक अहलावत, जितेंद्र वशिष्ठ, संदीप श्योकल, फरियाद मोहम्मद सहित 51 लोगों को विलक्षणा समाज सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर खुश होकर परिवहन मंत्री ने कलाकारों को नकद ईनाम दिया और वहीं संस्था को उन्होंने पांच लाख रुपये सहयोग देने का ऐलान किया। 


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम