आशुतोष टंडन ने स्वतंत्रता दिवस पर किया झण्डारोहण

लखनऊ।


उ0प्र0 के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, ए ब्लाक इन्दिरा नगर, मयूर पार्क सी ब्लाक इन्दिरा नगर, गौतमबुद्ध पार्क सेक्टर 12, स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर 17, मानस इन्क्लेव फेज-2 इन्दिरा नगर, रोहतास इन्क्लेव सेंट्रल पार्क फैजाबाद रोड, अक्षयवर मल्ल पार्क पेपर मिल कालोनी एवं अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनेक शहीदों एवं आजादी के बाद देश की रक्षा में बलिदान देने वाले सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन संकल्प लेने का दिन है। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस उत्साह को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित समुदाय एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 
श्री आशुतोष टंडन को कल वृहस्पतिवार को उनके आवास पर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेवाकेन्द्र प्रमुख आदरणीया राधा बहन जी ने राखी बांधी। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री को महिला मोर्चा लखनऊ की बहनों ने भी राखी बांधी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम