बीस हजार रूपये के ईनामी बदमाश समेत तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

निघासन खीरी।


निघासन, पढुआ और झंडी पुलिस टीम ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने शातिर अपराधियों के पास से कारतूस और चोरी करने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी 20 हजार का इनामी बदमाश है। 
एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला ने पढुआ चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी, झंडी चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, सिपाही इंद्रजीत, जेपी पटेल, मृतुंजय पांडे, अफरोज खां समेत पुलिस ने रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक बाइक पर तीन सवारों को पलिया रोड पर नहर पुलिया के पास रोक लिया। पुलिस को देखकर वह लोग भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में हफीज निवासी सोठियाना, जमील निवासी बल्लीपुर टांडा, शेरा निवासी सहतेपुरवा बताया। पुलिस ने पकड़े आरोपी जमील के पास से एक बाइक बिना कागज और लोहा काटने की आरी, एक कटर सब्बल, 20 हजार के इनामी बदमाश हफीज के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, शेरा के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। तीनों के लिखलाफ निघासन कोतवाली में कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन