धान खरीद का होगा ऑनलाइन पंजीयन

फतेहपुर।


जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि किसान बन्धुओं के लिये वर्ष 2019-20 का धान खरीद पंजीयन 25 जुलाई से प्रारम्भ है, योजना का लाभ उठाने के लिये किसान अपने बैंक खाते सीबीएस युक्त बैक में खुलवाये तथा बैंक खाता नम्बर तथा आईएफएससी कोड भरने में सावधानियां बरते। धान खरीद के लिये किसानों का आनलाइन पंजीयन होगा एवं किसान किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे एवं स्वयं से पंजीयन करा सकते हैं। विभाग के पोर्टल पर पंजीयन होगा एवं रू0 1815 प्रति कुन्तल कामन एवं रू0 1835 ग्रेड ए समर्थन मूल्य मिलेगा। जो कृषक रबी विपणन वर्ष 2019-20 में गेहूॅ खरीद हेतु पंजीयन करा चुके हैं उन्हे धान विक्रय हेतु पंजीयन कराने की आवश्यकता नही है। परन्तु पंजीकृत प्रपत्र में यथा आवश्यक संसोधन कर या बिना संसोधन के लाक करना होगा। धान विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराईज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं यथा सम्भव आधार कार्ड साथ लाये। किसी भी अन्य सहायता के लिये टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 पर सम्पर्क कर सकते है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 01 नवम्बर .2019 से 28 फरवरी .2020 तक एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं बुन्देलखण्ड में 01 अक्टूबर .2019 से 31 जनवरी 2020 तक धान क्रय किया जायेगा।  


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम