धारा 370 का  ध्‍वस्‍तीकरण सही मायने में श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्‍ची श्रद्धांजलि : कौशल किशोर

नई दिल्‍ली।


केंद्र सरकार द्वारा जम्‍मू कश्‍मीर व लद्दाख को केंद्र शासित राज्‍य का दर्जा देने का निर्णय स्‍वर्गीय श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्‍ची श्रदांजलि है, जम्‍मू कश्‍मीर व लद्दाख में धारा 370 व 35ए के कारण अनुसूचित जाति व जनजाति के लोंगों को सरकारी व प्राइवेट नौकरियों में किसी भी प्रकार के आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलता था और न ही राजनीति में कोई भी फायदा मिलता था।


आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के निर्देशन में जम्‍मू कश्‍मीर व लद्दाख में धारा 370 व अनुच्‍छेद 35 ए को समाप्‍त करके केंद्र शासित राज्‍य बनाने से समस्‍त अनुसूचित समाज को सबसे ज्‍यादा खुशी हुई है भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में वर्षों से जम्‍मू कश्‍मीर में उपेक्षित अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को मुख्‍य धारा में जुड़कर साथ चलने का अवसर मिला है इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं गृहमंत्री जी को समस्‍त अनुसूचित समाज की ओर से बधाई एवं भाजपा उत्‍तर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा सरकार के इस फैसले का स्‍वागत करता है। धारा 370 व 35ए को समाप्‍त करने से आज देश पूरी तरह से आजाद हुआ है भारत सहित पूरे विश्‍व ने सरकार के इस फैसले के सवागत किया है। उक्‍त बातें मोहनलाल गंज के सांसद व उत्‍तर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्‍यक्ष माननीय कौशल किशोर जी ने जारी प्रेस विक्षप्ति में कहीं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन