एबीवीपी के अभ्यास वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीखे संगठन के गुर

फतेहपुर।


सदर क्षेत्र के आबू नगर स्थित विद्या त्रिपाठी बालिका इंटर कॉलेज में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। उद्घाटन एवं प्रस्तावकी सत्र के दौरान जिला प्रमुख विवेक मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए विगत 70 वर्षो से कार्य कर रहा है। यह एकमात्र ऐसा गैर राजनीतिक संगठन है कि जिसमें की सरकारी शिक्षक व शिक्षाविद बिना किसी रोक-टोक के कार्य कर सकते हैं।
द्वितीय सत्र जिला संगठन मंत्री तरूण बाजपेई द्वारा लिया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को सदस्यता एवं विद्यालय कैंपस में कार्य करें के तरीकों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है। विगत वर्ष की सदस्यता 35,00,000 हुई। उन्होंने बताया कि संगठन इस वर्ष जनपद में 20,000 से अधिक सदस्य बनाएगा। तृतीय सत्र के दौरान प्रान्शु द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को कार्यपद्धती व कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से कैंपस में कराए जाने के लिए चर्चा की और बताया कि किसी भी कार्यक्रम को करने में सामूहिकता, पारस्परिकता, अनौपचारिकता व अनामिकता का समावेश होना चाहिए ।
तत्पश्चात हुए सत्र में कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा हुई जिसमें बलराम द्विवेदी को सदर तहसील, जोगेंद्र पाल को खागा तहसील, अंकित जायसवाल को एसएफडी जिला संयोजक, सुमित सिंह को जिला संयोजक, प्रियांशु श्रीवास्तव राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक, शुभम वर्मा को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। अभ्यास वर्ग में जिला संयोजक यशस्वी दीक्षित, पूर्व जिला संयोजक शिवम गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यांशु सिंह, रितिक ठाकुर समेत एक सैकड़ा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम