एसीओ व कानूनगो ने जबरन हटवा दिया कब्जा, डीएम से शिकायत

सुलतानपुर।


सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना ही सहायक चकबंदी अधिकारी व राजस्व निरीक्षक ने अपने टीम के साथ मिलकर आबादी की जमीन से पीड़ित का कब्जा हटवा दिया। एसडीएम समेत अन्य से इस मामले की शिकायत हुई, लेकिन किसी ने दोषी अधिकारियों पर कोई एक्शन नहीं लिया। अब पी़ड़त ने डीएम सी. इन्दुमती से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र के बनगवां डीह गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले शिवबहादुर ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप के मुताबिक पूर्वजों के समय से उसके कब्जे में चली आ रही आबादी की जमीन पर बैठका, सरिया आदि मौजूद है। जिस पर गांव के ही रामप्रकाश व रामप्रवेश समेत अन्य जबरन कब्जा कर लेना चाहते है। आरोप है कि सहायक चकबंदी अधिकारी व राजस्व निरीक्षक समेत अन्य को अपने प्रभाव के दम पर विपक्षियों ने मिला लिया और उनकी मदद से उसकी आबादी की पुश्तैनी जमीन से पीड़ित का कब्जा हटवा दिया। इस प्रकरण की शिकायत पीड़ित शिव बहादुर ने एसडीएम कादीपुर व थानाध्यक्ष से की, लेकिन किसी ने कोई एक्शन नही लिया। पीड़ित ने डीएम को पत्र देकर प्रकरण में दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर अपनी जमीन पर कब्जा दिलवाने की मांग की है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन