जम्मू-कश्मीर को बराबरी पर लाने का कदम अलोकतांत्रिक : प्रियंका

सोनभद्र।


उत्तर प्रदेश की प्रभारी एंव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को यहां कहा कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्रदत्त विशेष दर्जे को रद्द करना भारत के संविधान की अनदेखी है। प्रियंका गांधी सोनभद्र के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शेष भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को बराबरी पर लाने का कदम अलोकतांत्रिक तरीके से उठाया गया है। जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जे को खत्म करना भारत के संविधान की अनदेखी करने के बराबर है।
प्रियंका ने कहा कि जिस तरह से यह किया गया है, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है और यह लोकतंत्र के सभी सिद्घांतों के खिलाफ है। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो नियमों का पालन किया जाता है। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्टैंड वही है, जिसे गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने सदन में कहा था। प्रियंका ने कहा कि यह सबको पता है कि अनुच्छेद 370 भारत और कश्मीर को जोड़ने की कड़ी थी। लेकिन राजग सरकार ने उस कड़ी को तोड़ दिया। 



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन