झोलाछाप के इंजेक्शन से किशोर की मौत 

फतेहपुर।


प्रशासन के लाख प्रयासो के बावजूद भी झोलाछाप डाक्टरों को अंकुश लगाने मे नाकाम साबित हो रहे है। जिसके चलते झोलाछाप डाक्टरो की मनमानी व इलाज के चलते आये दिन किसी न किसी को अपनी जान गवानी पडती है। इसी क्रम में मलवां थाना क्षेत्र के सेनीपुर गाव के झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक किशोर की मौत हो गयी। हादसे के बाद झोलाछाप डाक्टर मौके से फरार हो गया। 
जानकारी के अनुसार सेनीपुर गांव निवासी विजय बहादुर पासवान का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पासवान जिसे कल सुबह बुखार आ जाने पर पिता इलाज कराने के लिये गांव में ही क्लीनिक खोले झोलाछाप डा0 विनय कुमार के पास इलाज कराने ले गया। बताते है कि डाक्टर ने उसे एक इक्जेशन लगाया कुछ देर बाद अमित की हालत बिगडने लगी तो उसे परिजन तत्काल इलाज के लिये सदर अस्पताल लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी। उधर जैसे ही किशोर की मौत की जानकारी झोलाछाप डा0 विनय कुमार को लगी तो वह मौके से फरार हो गया। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के परिजनो व ग्रामीणो से घटना के बावत जानकारी ली है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगीं। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन