कांग्रेस की कमान एक बार फिर सोनिया के पास


नयी दिल्ली  


ढाई महीने तक बिना अध्यक्ष के रही कांग्रेस को आखिरकार नया अध्यक्ष मिल गया. कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी (72) को कांग्रेस s\का अंतरिम अध्यक्ष चुना है. नियमित अध्यक्ष के चुनाव तक वह पार्टी की बागडोर संभालेंगी. इस तरह 19 महीने बाद कांग्रेस की कमान फिर सोनिया के हाथों में होगी. सीडब्लूसी की बैठक के बाद रात करीब 11.05 मिनट पर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और महासचिव सी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की दूसरी बैठक रात साढ़े  आठ बजे शुरू हुई, जो ग्यारह बजे समाप्त हुई. बैठक में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास किये गये.  सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी के हर नेता की राय थी कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सेवाएं देते रहें. सभी ने उनसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया.


इससे पहले अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए कांग्रेस ने पांच समिति बना कर रायशुमारी करने का फैसला लिया था. नेताओं की राय पर रात को करीब साढ़े तीन घंटे तक चर्चा हुई. वहीं, सोनिया  व राहुल  सुबह में सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान पार्टी दफ्तर पहुंचे, लेकिन थोड़ी देर बाद चले गये. प्रियंका गांधी पूरे समय बैठक में मौजूद रहीं. सोनिया ने मीडिया से कहा कि मैं और राहुल अध्यक्ष पद के लिए हो रहे विचार-विमर्श की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं.   


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन