किसानों की मांग पूरी न हुई तो सड़कों पर उतर ईट से ईट बजा देंगे : अमर सिंह

किसान मजदूर मोर्चा राजनैतिक संगठन में भरी गई हुंकार


बिंदकी (फतेहपुर)।


यदि शासन प्रशासन ने किसानों की समस्याएं हल नहीं की तो किसान चुप बैठने वाला नहीं है। सड़कों पर उतरकर ईट से ईट बजाने का काम करेगा। यह बात किसान मजदूर मोर्चा राजनीतिक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अमर सिंह पटेल ने नगर के ललौली चौराहे के समीप आयोजित संगठन की पंचायत को संबोधित करते हुए कहा। श्री पटेल ने कहा कि किसान मजदूर आयोग का गठन हो उसे संवैधानिक दर्जा प्राप्त होना चाहिए। प्रत्येक किसान मजदूर की 60 साल की उम्र होने पर 5 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाए। इतना ही नहीं किसान के फसल के वास्तविक मूल्य लागत का दोगुना कीमत निर्धारित की जाए। उन्होंने 60 साल की उम्र होने पर प्रत्येक किसान का 10 लाख का बीमा निशुल्क किए जाने की मांग की। उन्होंने किसान, मजदूर के बच्चों को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेजों, में निशुल्क शिक्षा देने की भी मांग किया। इतना ही नहीं किसानों के ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों की खरीद पर 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की मांग किया। उन्होंने पिछले 8 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास को तत्काल प्रभाव से बनवाए जाने की मांग की ताकि नगर के अंदर जाम व दुर्घटनाओं में रोक लग सके। इतना ही नहीं उन्होंने मांग किया कि किसानों को कम से कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। चेतावनी दी कि यदि सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो संगठन के लोग सड़कों पर उतरकर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव असलम खान, मंडल सचिव गोविंद पटेल, जिला महासचिव संतोष कुमार पटेल, सेक्टर अध्यक्ष दयाशंकर, छेदीलाल सोनकर, सिद्ध गोपाल, सुनील प्रसाद, राम किशोर, कमल किशोर सहित आदि लोग मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन