कुशीनगर में मंदिर-मस्जिद के लिए हसनैन ने दी जमीन : भाईचारा का बना प्रतीक

कुशीनगर।


कहते हैं एकता और भाईचारा किसी भी प्रगतिशील समाज की मूलभूत जरुरत होती है। इसी एकता और भाईचारा को बल देने के लिए जिले के दुदही ब्लाक के ठाढ़ीभार गांव के नौका टोला निवासी मोहम्मद हसनैन ने मंदिर और मस्जिद दोनों के लिए अपनी जमीन दान कर मिसाल पेश की है। मोहम्मद हसनैन के इस कार्यों की क्षेत्र में हर तरफ सराहना हो रही है। मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन में हसनैन भी अपने परिजनों के साथ शामिल हुआ। उनका कहना है कि धर्म की बेड़ियों से आजाद होकर मंदिर और मस्जिद के लिए अपनी जमीन दान की है। खुशी है कि मेरी जमीन दोनों धर्मों के लिए पूजन और इबादत के लिए काम आएगी। 
जिले के दुदही ब्लाक के ग्राम पंचायत ठाढ़ीभार के नौका टोला निवासी मोहम्मद हसनैन सिद्दीकी और उनके परिवार ने गांव में बन रहे मंदिर और मस्जिद के लिए अपनी जमीन बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में दान कर दी। सामान्य परिवार के हसनैन ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए ग्रामीणों को सुखद संदेश दिया है। अपनी जमीन को मंदिर व मस्जिद के लिए देते हुए हसनैन का पूरा परिवार खुश था। उन्हें फक्र है कि वह दोनों कौमों के लिए काम आए। जमीन देने के बाद मंदिर के लिए परिजनों के साथ हसनैन ने बकायदा भूमि पूजन में भी शरीक हुआ। मोहम्मद हसनैन के इस प्रयास की क्षेत्र में हर तरफ सराहना हो रही है। उनके परिजनों का कहना है कि उनकी जमीन पर एक तरफ मंदिर में पूजा किया जाएगा, तो दूसरी ओर मस्जिद में लोग इबादत करेंगे। इससे बढ़कर दुनिया में कोई खुशी नहीं है। जमीन दान देने के बाद आज काफी खुशी मिली है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन