मार्गों व सेतुओं के निर्माण में गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान : केशव 

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़कों पुलों और राजकीय निर्माण निगम के निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। 
मौर्य आज 7-कालिदास मार्ग पर अपने कैंप कार्यालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग ,सेतु निगम, व राजकीय निर्माण निगम की परियोजनाओं के क्रियान्वयन व उनकी प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। उन्होंने अनुभागवार बजट के विवरण की जानकारी हासिल करते हुए कहा कि जो भी बजट आवंटित किया गया है और किया जा रहा है उसे संबंधित मद मे ही व्यय किया जाए। उन्होंने वर्ष 2019 -20के बजट की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।        
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बजट की सूचना निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन व्हाट्सएप पर भेजी जाय। उन्होंने बजट खर्च करने का मासिक प्लान बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीण मार्गों के नव निर्माण, बाईपास, रिंग रोड, सेतु /आर0ओ 0बी 0के निर्माण ,पूर्वांचलध् बुंदेलखंड विकास निधि के कार्यों एवं वित्तीय संस्थाओं से ऋण/ब्याज के भुगतान के बारे में भी जानकारी हासिल की तथा कार्यो में तेजी लाने और व्यय बढ़ाने की निर्देश दिए। प्रदेश के सभी जनपदों में स्टेट हाईवे बनाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी हासिल की । अब तक किन किन जनपदों में गेस्ट हाउस का निर्माण हुआ है, उसकी अद्यतन स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की ।प्रत्येक जनपद के प्रत्येक खंड में हर्बल  पौधे लगाकर हर्डल मार्ग के रूप मे विकसित  करने के निर्देश  दिए। प्लास्टिक मार्ग की कार्य योजना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। लोक निर्माण विभाग की  भूमि पर अवैध कब्जे ,अगर अभी भी कहीं हो, तो उन्हें हटाने के उन्होंने कड़े निर्देश दिए। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन