पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम गरीबों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम : मायावती

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने करोड़ों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम बताया है।
मायावती ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि ''उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि महंगाई बढ़ाने व करोड़ों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है। बदतर कानून-व्यवस्था, महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता का दुःख और बढ़ेगा। सरकार जनहित पर ध्यान केंद्रित करे तो बेहतर है।''
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ''अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में बुरी तरह से विफलता के फलस्वरूप यहां यूपी में जंगलराज भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। इसके लिए अफसरों को बलि का बकरा बनाने से पहले भाजपा को अपराधियों को हर प्रकार का सह व संरक्षण देना बंद करना होगा, जो जनहित में बहुत जरूरी है।''


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन