राजभर सहित पीआरडी जवानों द्वारा किया गया 370 पौधों का रोपण

वृक्षारोपण के साथ ही पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित करना सभी की जिम्मेदारी : मंत्री 


लखनऊ।


पर्यावरण देश का ही नहीं अपितु दुनिया के लिए चिंता का विषय है, इसीलिए केवल प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वृहत स्तर पर किया जा रहा है। यह बात होमगार्ड्स, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा दिव्यांगजन विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर ने सोमवार को पी0आ0डी0 मुख्यालय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। 
राजभर ने कहा कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखना है, इसीलिए सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करना तथा उन पौधों को सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प भी हमें लेना है। 
राजभर ने कहा प्रदेश सरकार प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के कल्याण हेतु  प्रयासरत है तथा उनके लिए सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा धारा 370 हटाये जाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इसलिए 370 पौधों का वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है। यह एक सकारात्मक सोच को दर्शाता है। 
इस अवसर पर प्रमुख सचिव प्रांतीय रक्षक दल डिम्पल वर्मा ने कहा कि पी0आर0डी0 मुख्यालय पर 370 जवानों द्वारा 370 टिक के (सागौन) के पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि जवानों द्वारा लगाये गये प्रत्येक पौधे पर जवानों के नाम अंकित किये जायेंगे। उन्हांने कहा कि हम कोशिश कर रहे है कि कोई भी प्रांतीय रक्षक दल का जवान खाली न रहे सबकी ड्यूटी लगती रहे। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन