सामूहिक दुष्कर्म के बाद गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या
कानपुर।
जनपद कानपुर में एक सामूहिक दुष्कर्म के बाद 13 वर्षीय किशोरी द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। पीड़िता के परिवार के सदस्यों का दावा है कि किशोरी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उदास थी।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी के तीन पड़ोसियों ने कथित तौर पर 13 जुलाई को उसे अगवा करने के बाद उसका दुष्कर्म किया था, जिसके बाद शनिवार को किशोरी अपने कमरे में फंदे से लटकती पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं।