सरकारी अधिवक्ता को सरकारी आवास पर गोलियों से भूना

एटा।


जिला मुख्यालय थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस की सरकारी आवासीय कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने 35 वर्षीय सरकारी अधिवक्ता नूतन यादव की गोलियों से भून कर उसके ही सरकारी आवास में हत्या कर दी। हत्यारे इस कॉलोनी में जहां ऊपर बराबर में पुलिसकर्मी ही निवास करते हैं, से घटना को अंजाम दे जनपद की कानून एवं चाक-चौबंद व्यवस्था को चैलेंज देते हुए फरार हो गए।
आपको बताते चलें कि बीती शाम से ही कश्मीर मुद्दे के चलते पूरे जनपद में अलर्ट जारी है चारों ओर पुलिस गश्त करती नजर आ रही है। घटना को अंजाम देकर  हत्यारे ने पुलिस की इस व्यवस्था को चुनौती दे डाली।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि हत्या की सूचना उसके घर काम करने वाली महिला ने उस समय दी जब वह नूतन के घर खाना बनाने के लिए आयी थी। उसने बताया कि घर में नूतन मरी पड़ी है, जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची थी। नूतन यादव पुत्री जगदीश यादव निवासी खुशहालपुर थाना बरहन जनपद आगरा की मूल रूप से निवासी थी तथा एक वर्ष से एटा के जनपद न्यायालय में एपीओ के पद पर तैनाती तथा वर्तमान में जलेसर मुंसिफ सीनियर डिवीजन के यहां सरकारी अधिवक्ता के रूप में तैनात थी।
मृतिका सरकारी अधिवक्ता नूतन यादव के पिता जगदीश यादव ने बताया कि मेरे दो पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं जिनमें से दो पुत्रियों की मैं शादी कर चुका हूं। नूतन की अभी 1 वर्ष पूर्व सरकारी अधिवक्ता के पद पर एटा में नौकरी लगी थी और उसकी अभी शादी नहीं की थी। मेरे दोनों पुत्र छोटे हैं जो अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एक पुत्र मानवेंद्र नूतन के साथ एटा में रहकर पढ़ रहा था जो एक दिन पूर्व घर चला गया था।
जगदीश स्वयं पेशे से वकील हैं तथा एत्मादपुर में तहसील स्तर पर वकालत करते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी किसी से ऐसी कोई दुश्मनी नहीं थी जो कोई उसकी हत्या करता।
मृतिका मां शकुंतला देवी ने बताया कि मेरे परिवार का देवर को नूतन की नौकरी लगने से बहुत जलन थी और वह नौकरी लगने से काफी परेशान था। लगता है मेरी पुत्री की हत्या मेरे देवर के पुत्र धनपाल ने की होगी। उनकी शंका ने घटना में एक और नया मोड़ ला दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल मंगाई ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद कहा कि घटना को किसी नजदीकी व्यक्ति ने अंजाम दिया है। घटना का कारण एवं हत्यारे का शीघ्र ही पता लगाकर कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
सरकारी अधिवक्ता नूतन की हत्या की जानकारी पाकर वहां सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए और उन्होंने हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया और शीघ्र ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की। 
एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल एवं सचिव संजय उपाध्याय ने कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में एक शोक सभा संपन्न कर आज कंडोलेंस घोषित की और अधिवक्ताओं ने आज कार्य नहीं किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन