सीएमओ पहुंचे सीएचसी, मचा हड़कंप

 चिकित्सक-कर्मचारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
 कर्मचारियों ने पानी, बिजली की समस्याएं बताई


बिंदकी (फतेहपुर)।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो हड़कंप मच गया। सीएमओ ने चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए और चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की बात कही। इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों व कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली पानी सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि इन कारणों से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार अपराहन करीब 01 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचे तो अचानक टीमों के आ जाने से चिकित्सक और कर्मचारी हैरान थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार चौरसिया, चिकित्सक अभय कुमार सिंह पटेल सहित अन्य चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ एक बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कहा कि शासन और प्रशासन की मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो इसलिए सभी चिकित्सक और कर्मचारी इस बात पर ध्यान दें कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए। बैठक में मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भी अपनी पीड़ा बताई कर्मचारियों ने बताया कि कई दिन से मोटर खराब होने के कारण पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। पीने के पानी की भारी समस्या बनी रहती है इसके अलावा ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण बिजली नहीं मिल पाती है, कई-कई दिन सामुदायिक स्वास्थ्य में बिजली नहीं रहती है जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कर्मचारियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कर्मचारियों ने भवन के जर्जर होने सहित कई आवश्यक परेशानियां बताई जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी की समस्याओं को सुना लिया है। जल्दी उसके निस्तारण के लिए कार्य किए जाएंगे लेकिन फिलहाल सभी चिकित्सक और कर्मचारी इस बात को बराबर ध्यान दें कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर से बेहतर प्रदान की जाए जैसे कि शासन की मंशा है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम