स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से 04 माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम

उन्नाव 


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सविता भारती ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में उद्योग निदेशालय द्वारा अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के नवयुवक/युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से 04 माह का सामूहिक प्रशिक्षण अनुसूचित जाति/जनजाति में कम्प्यूटर हार्डवेयर, ब्यूटीशियन एवं अन्य पिछडा वर्ग में इलेक्ट्रीशियन, टेलरिंग टेªड में प्रशिक्षण आरम्भ किया जाना है। जिसमें अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु 06 अगस्त 2019 की तिथि निर्धारित की गयी है। 
उपायुक्त उद्योग ने अभ्यर्थियों से यह भी सूचित किया है कि 06 अगस्त 2019 को पूर्वान्ह 10.30 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उन्नाव कार्यालय में उपस्थित हो कर साक्षात्कार में भाग लें। आवेदक इस साक्षात्कार के लिए अपने मूल आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता के साथ निर्धारित स्थान व समय पर उपस्थित हों। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन