स्वतंत्रता दिवस पर आमजन के लिए खुला राजभवन, आगुन्तकों ने देखा मनमोहक नजारा
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमजन के लिए राजभवन खोले जाने पर आज प्रथम दिवस में बड़ी संख्या में आगुन्तकों ने परिवार सहित राजभवन की तिरंगी रोशनी से सजी मनमोहक इमारत को देखा और इसकी सुंदरता की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने दिनांक 13 से 18 अगस्त तक प्रतिदिन सायंकाल 5 से 9 बजे के मध्य तथा केवल 15 अगस्त को सांयकाल 6 से 9 बजे के मध्य आमजन के लिये राजभवन खोले जाने के निर्देश दिये थे। आगन्तुक अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर राजभवन के गेट नं. 3 से प्रवेश कर सकते हैं।