स्वतंत्रता दिवस पर नगर में होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का होगा आयोजन


गोण्डा।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 15 अगस्त को यादगार बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, अधिवक्तागण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र व स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से मंनोरजन एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बसंल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से अवसर पर 15 अगस्त को प्रातः 8ः00 सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर जोर दिया जायेगा। शिक्षण संस्थाओं के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से सम्बधिंत ऐसे प्ररेक प्रंसगों का मंचन किया जायेगा जो राष्ट्रीय चेतना को जागृत करते हो। नाटकों के मंचन के साथ ही, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रर्दशनी, निबन्ध लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि 14 व 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालय भवनों तथा अन्य इमारतों व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों पर रोशनी की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि 14 अगस्त को सांय 7ः00 बजे सागर तालाब पर दीपदान किया जायेगा। रात्रि 8ः00 बजे टाउन हॉल में मुशायरा/स्थानीय कवियों एवं शायरों के द्वारा आयोजित किया जायेगा। 15 अगस्त को प्रातः 5ः00 बजे से 6ः00 बजे तक सामूहिक प्रार्थना का आयोजन। प्रातः 6ः00 बजे स नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभातफेरी, प्रातः8ः00 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9ः00 बजे से महात्मा गॉधी, श्री लाल बहादुर शास्त्री, सरदार भगत सिंह, श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिमा (पीपल चैराहा) तथा जेल में, डा0भीमराव अम्बेडकर, राजा देवी बक्ष, बाबू ईश्वरशरण, डा0 राजेन्द्र प्रसाद, डा0 राम मनोहर लोहिया, चैधरी चरण सिंह, शहीद स्वर्गीय द्वारिका सिंह, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, स्वर्गीय बनवारी लाल वर्मा, स्वर्गीय राम प्यारे आर्य की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के बाद शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि गांधी पार्क में दी जायेंगी। प्रातः 10ः00 बजे मलिन बस्ती, शास्त्रीनगर तोपखाना व सिविल लाइन, पंतनगर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 9ः30 बजे से 11ः00 बजे 2.5 कि0मी0 लम्बी दौड़ प्रतियोगिता (पुरूष) का आयोजन विकास भवन से मोकलपुर तक किया जायेगा। प्रातः 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार वृक्षारोपण कार्यक्रम तहसील गोण्डा, सैनिक कल्याण परिसर, जिला चिकित्सालय परिसर सहित लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल में रोगियो को फल वितरित किये जायेंगे तथा 12ः30 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक मार्च पास्ट निकाला जाएगा जो टामसन इण्टर कालेज से चलककर शास्त्री तिराहा, इनकैन चैराहा, मनोरंजन तिराहा, रामलीला मैदान होते हुए टाउनहाल पर समाप्त किया जायेगा। सांय 3ः00 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन तथा सांय 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक टाउन हाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ंका आयोजन किया जायेगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन