उ.प्र. में मानसून अपने रूप में, छिटपुट बारिश के आसार

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में मानसून अपने रूप में आ गया है। बुधवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से तापमान में कमी आई है। गुरूवार को सुबह थोड़ी कड़ी धूप के बाद पूरा दिन बादल छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। अनुमान है कि छिटपुट बारिश का सिलसिला आगामी चार से पांच दिनों तक जारी रहेगा। 
गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री, बहराइच का 25 डिग्री, फैजाबाद का 25 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, छिटपुट बारिश का सिलसिला अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार क्षेत्र में बने निम्न दबाव के कारण बारिश होने के आसार की स्थिति लगातार बनी हुई है। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन