उप्र में तेज धूप के बीच हुई बारिश, मौसम हुआ ठण्डा

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। धूप ने भी अपना असली रूप दिखाया तो दोपहर में बारिश और बदली ने मौसम में ठण्डी ला दी। उधर मौसम विभाग ने मंगलवार को कहीं तेज, तो कहीं धीमी बारिश के आसार जताएं थे। राजधानी दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर में लखनऊ समेत अन्य इलाकों में तेज हवा के झोंकों के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश के करीब से मानसूनी टर्फ रेखा गुजर रही है और बिहार के आस-पास सक्रिय हवाओं के चलते वायु मंडल में नमी बनी हुई है।
मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री, बरेली का 27 डिग्री, फैजाबाद 26 डिग्री, बहराइच 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम