विदेशों से बेहतर सम्बंध स्थापित करने में सुषमा की महत्वपूर्ण रही भूमिका : पासी

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री सुरेश पासी ने पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री प्रसिद्ध राजनैतिक एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी तथा प्रखर वक्ता सुषमा स्वराज के निधन पर दुख प्रकट किया है। 
पासी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती स्वराज के निधन से भारतीय राजनीति ने एक महान नेता खो दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीमती स्वराज सरल स्वभाव की थी। उनकी सभी दलों के नेताओं से मधुर सम्बंध थे। उन्होंने कहा कि श्रीमती स्वराज विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए विदेशों से बेहतर सम्बंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सुरेश पासी ने सुषमा स्वराज के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। 



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम