विश्व स्तनपान सप्ताह 01 से 07 अगस्त तक सफल बनाये जाने की बनायी गई कार्ययोजना

उन्नाव 


विष्व स्तनपान सप्ताह (01 से 07 अगस्त 2019) के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लालता प्रसाद ने धात्री माताओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि षिषु के लिये स्तनपान सर्वोत्तम आहार तथा षिषु का मौलिक अधिकार भी है। माॅ का दूध षिषु के षारीरिक, मानसिक विकास में सहायक तथा डायरिया, निमोनिया, एंव कुपोशण से बचाता है। उन्होने बताया कि माॅ का पहला पीला गाढ़ा दूध षिषु के लिये अमृत है जो षिषु के लिये पहला प्राकृतिक टीका है। माॅ का पहला दूध षिषु को कई बीमारियों से सुरक्षित करता हैं 06 माह तक केवल स्तनपान कराया जाये और 06 माह बाद पूरक आहार दिया जाये। उन्होने बताया कि षिषुओं को 01 घण्टे के अन्दर स्तनपान नहीं कराया जाता है तो नवजात मृत्युदर की सम्भावना 33 प्रतिषत अधिक होती है। 06 माह तक षिषु को केवल स्तनपान कराने पर बाल्यकाल रोग जैसे दस्तरोग एंव निमोनिया के खतरे में 11 से 15 प्रतिषत कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर धात्री माताओं को आडियो विजुअल के माध्यम से स्तनपान के महत्व की जानकारी दी गयी।
गोश्ठी में सी0एम0एस0 डा0 अन्जू दुबे एंव डा0 ए0के0 रावत अपर मुख्य चिकित्सा ने बताया कि षिषु के लिये स्तनपान - माॅ का असीम आर्षीवाद है स्तनपान विकल्प नहीं, अपितु संकल्प है। उन्होने बताया के स्वास्थ्य कर्मी आषा नियमित रूप से माॅ और समुदाय में गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी देकर उन्हें स्तनपान कराने के लिये प्रेरित करें। संगोश्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लालता प्रसाद, सी0एम0एस0 डा0 अन्जू दूबे, डा0 ए0के0 रावत, वल्र्ड विजन आॅफ इण्डिया के जिला कोआॅर्डिनेटर ए0 जानसन ने लगभग 60 धात्री माताओं को तौलिया, बिस्कुट व जूस का वितरण तथा पोशण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती 10 बच्चों व सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट में भर्ती षिषुओं को तौलिया वितरित की गयी। वल्र्ड विजन आॅफ इण्डिया के ए0 जानसन द्वारा तौलिया, बिस्कुट, जूस की व्यवस्था की गयी। संगोश्ठी कर संचालन लाल बहादुर यादव जिला स्वास्थ्य षिक्षा एंव सूचना अधिकारी ने किया।
      संगोश्ठी में ए0 जानसन, डा0 पुश्पा सिंह, ज्योति भूशण पाण्डेय, जन षिक्षण संस्थान से ज्ञान प्रकाष उपाध्याय, अविरल श्रीवास्तव, सुरेष गौतम, अवष षुक्ला, फरजान अहमद, मनिन्दर सिंह, सुमन यादव, प्रदीप अस्थाना आदि के सहयोग किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम