04 माह से वेतन न मिलने से नाराज विद्युत संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

वेतन न मिलने तक आंदोलन जारी रखने का किया ऐलान


बिंदकी (फतेहपुर)।


पिछले 04 माह से वेतन न मिलने से नाराज विद्युत संविदा कर्मचारियों ने पावर हाउस के सामने धरना प्रदर्शन किया और चेतावनी दिया कि यदि उन्हें जल्द वेतन नहीं दिया गया तो धरना प्रदर्शन अनवरत रूप से जारी रहेगा और विद्युत कार्य से विरक्त रहेंगे। विद्युत संविदा कर्मचारियों के ऐलान से विद्युत विभाग के अधिकारी सकते में हैं।
पिछले 04 महीने से वेतन न मिलने से नाराज विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नगर के खजुहा रोड स्थित पावर हाउस में धरना प्रदर्शन किया और मांग किया कि उनका वेतन जल्द दिया जाए। वेतन न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी से गुजर ना पड़ रहा है। बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं वेतन न मिलने के कारण गृहस्थी चलाना भी कठिन हो रहा है। विद्युत संविदा कर्मचारियों ने ऐलान किया कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा धरना प्रदर्शन अनवरत रूप से जारी रखेंगे। संविदा कर्मचारियों की इस चेतावनी से विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी सकते में आ गए। विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी यदि काम छोड़कर धरना प्रदर्शन जारी किए रहे तो निश्चित रूप से विद्युत व्यवस्था प्रभावित होगी। जिसका सीधा प्रभाव जनमानस में पड़ेगा और लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो सकते हैं।
धरना प्रदर्शन में विद्युत संविदा कर्मचारी राकेश कुमार, राजेश कुमार, राहुल, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, रामबरन सहित आदि लोग मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन