आए दिन बिंदकी में एचटी लाइन का डिक्स पंचर से गुल होती है बिजली

बिंदकी (फतेहपुर)।


नगर के नजाही बाजार स्थित उप विद्युत केंद्र में एचटी लाइन का डिक्स पंचर हो जाता है। जिससे संपूर्ण नगर की बत्ती गुल हो जाती है। जिसको लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी का माहौल है, लोगों का कहना है कि बिंदकी में हर गली मोहल्लों में जर्जर तार झूल रहे हैं किसी दिन बड़ी अनहोनी घटना भी घटित हो सकती है। जिसे इंकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि नजाही बाजार स्थित विद्युत उप केंद्र में मात्र एक परमानेंट लाइनमैन है, बाकी संविदा में हैं। संविदा वालों को बगैर रिश्वत लिए कोई कार्य हजम नहीं है। मरता क्या न करता उपभोक्ता सभी झंझट से बचने के लिए 100 एवं 200 रूपये देने को मजबूर हो जाता है।
खैर कुछ भी हो यह तो कड़वा सच है की बिजली विभाग में कोई रात्रि को हाईटेंशन का तार हो या फिर ट्रांसफार्मर से लगे तार टूट जाएं या फाल्ट हो जाए तो रात्रि में कोई सुनने वाला नहीं है। कई मामले ऐसे हो भी चुके हैं वहीं बरसात के इस मौसम में विद्युत पोलों पर करंट दौड़ आता है। आधा दर्जन से ज्यादा पशु हानि भी हो चुकी है। शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जाता है। यह सबसे दिलचस्प बात है, की अगर कोई भी उस विद्युत पोल को छू ले तो मौत के मुंह में समा जाएगा। परंतु विद्युत विभाग आखिरकार मौन क्यों यह भी एक सोचने का विषय है। आपकी तो लंबी कहानी है इस विभाग की अगर बात करें तो अखबार का एक पेज पूरा भर जाएगा, खैर सब बात को छोड़िए। विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि बिजली विभाग से विद्युत उपभोक्ता को कोई दिक्कत हो तो वह स्वयं आकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा सकता है और उसकी प्राथमिकता से सुनवाई होगी। वह नगर भ्रमण कर जर्जर तारों का जायजा भी लेंगे। कोई भी विद्युत कर्मी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन