आईएएस अधिकारी उमेश के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज

लखनऊ।


राज्य एवं शहरी विकास प्रधिकरण (सूडा) के निदेशक व आईएएस अफसर उमेश सिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उनकी पत्नी अनीता सिंह के चचेरे भाई की तहरीर पर चिनहट कोतवाली में उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अनीता के चचेरे भाई राजीव सिंह ने अपनी बहन के साथ मारपीट करने के साथ ही आरोपी उमेश सिंह के कई महिलाओं से संबंध होने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका के चचेरे भाई द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही अब स्थितियां साफ होंगी।
बता दें कि लखनऊ के चिनहट कोतवाली क्षेत्र में विकल्पखंड, गोमतीनगर में सूडा के निदेशक उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता की रविवार एक सितंबर को घर में संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी। गोली उनके सीने से आर-पार हो गई थी। घरवाले मौत को आत्महत्या बता रहे हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन