अवैध आतिशबाजी निर्माण करते मौके से चार अभियुक्त गिरफ्तार

आतिशबाजी की दुकानों के निरीक्षण के दौरान 145 किलो अवैध पटाखे बरामद

एटा।


जनपद में पटाखों से हुई सात लोगों की मौत के बाद सक्रिय हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध आतिशबाजी निर्माण, भंडारण तथा बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को 145 किग्रा अवैध आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
थाना जैथरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बा धुमरी के मोहल्ला सुनार गली में अपने मकान में अवैध आतिशबाजी निर्माण व भण्डारण करते हुये चार अभियुक्तों अमर खां, बबल खां, जहाँगीर खां, अरबाज खां को समय करीब साढ़े पांच बजे गिरफ्तार किया गया है। मौके से 145 किलो अवैध पटाखे बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैथरा पर 'मुअसं- 359/19 धारा 9ब, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।









 








Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन