चिन्मयानंद को संत समुदाय से बाहर करेगा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

प्रयागराज।


संतों के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले संगठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद को संत समुदाय से बाहर करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में परिषद ने एक बैठक भी की है।
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि चिन्मयानंद को संत समुदाय से बाहर करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की औपचारिक बैठक 10 अक्टूबर को हरिद्वार में होगी और इस फैसले से महागठबंधन की मंजूरी मिल जाएगी। गिरि ने कहा कि चिन्मयानंद ने अपने कुकर्मों को स्वीकार कर लिया है और संत समुदाय के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। वह तब तक निर्वासित रहेंगे, जब तक कि वह अदालत से छूट नहीं जाते।
बता दें कि चिन्मयानंद वर्तमान में महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं। चिन्मयानंद, को शुक्रवार को लॉ की छात्रा का यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम