चिन्मयानंद मामले में गिरफ्तार छात्रा को तुरन्त रिहा किया जाये : सीपीआई-एम

लखनऊ।


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उ.प्र. राज्य सचिव मण्डल ने कहा है कि चिन्मयानंद के लगाये गये आरोप के आधार पर शाहजहांपुर की पीड़ित छात्रा को पुलिस द्वारा घर से जबरिया गिरफ्तार करने के कृत्य की हमारी पार्टी कटु शब्दों में निंदा करता है।
पार्टी की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के राज्य सचिव डा0 हीरालाल यादव ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि ज्ञातव्य है कि चिन्मयानंद पीड़िता के द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर जेल में बंद हैं। एक ओर तो चिन्मयानंद पर हल्की धारायें लगाई गई हैं दूसरी ओर छा़त्रा के खिलाफ कार्यवाही करने में जरूरत से ज्यादा फुर्ती दिखाई गई। 26 को निचली अदालत में पीड़िता की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हो, उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम दृष्टया साफ नजर आता है कि पूरा सरकारी अमला चिन्मयानंद को बचाने और छात्रा पर दबाव बनाने के लिए काम कर रहा है।
राज्य सचिव मण्डल मांग करता है कि छात्रा को तुरन्त रिहा किया जाये तथा कोर्ट उसकी अंतरिम जमानत की अर्जी पर मेरिट के आधार पर फैसला दे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन