घोसी : सपा से सुधाकर सिंह तो भाजपा से विजय राजभर उम्मीदवार घोषित

मऊ।


उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है और ऐसे में घोसी विधानसभा के चुनाव में एक नई चुनावी घोषणा होने के बाद से पूरे जिले में चर्चा बना हुआ है।
आपको बता दें कि भाजपा ने घोसी विधानसभा से एक सब्जी बेचने वाले के बेटे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है जिसका नाम विजय राजभर है। विजय राजभर वर्तमान में भाजपा के जिला महामंत्री भी है। वहीं घोसी विधानसभा से सपा ने भी सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पिछले सपा सरकार में सुधाकर सिंह घोसी विधानसभा सीट से सपा के विधायक रह चुके है। ऐसे में घोसी विधानसभा की सीट का चुनाव बहुत ही हॉट सीट बन गई है, क्योंकि एक तरफ पूर्व विधायक तो दूसरी तरफ सब्जी बेचने वाले का बेटा विजय राजभर वर्तमान में सत्ता दल का उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में देखना यह होगा कि घोसी विधानसभा का विधायक कौन बनता है। क्योंकि दोनों में काफी राजनीतिक कैरियर का अंतर तो जरूर है। लेकिन भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद से अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
लोगों में चर्चा बना हुआ है कि क्या सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के सामने भाजपा उम्मीदवार विजय राजभर टिक पाएंगे और घोसी विधानसभा का विधायक का ताज किसके सिर चढ़ेगा। क्योंकि सपा के विधायक रह चुके सुधाकर सिंह की घोसी विधानसभा में काफी लोकप्रियता भी है। वहीं वर्तमान में सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह घोसी ब्लॉक के वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख भी हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा और सपा के दोनों उम्मीदवार क्या रणनीति अपनाते हैं और घोसी उपचुनाव में कौन विजयी होगा यह तो समय ही बताएगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन