ग्राम प्रधान पर पक्षपात कर शौचालय निर्माण न करवाने का आरोप

फतेहपुर।


भिटौरा विकास खंड के ग्राम रहमत दौलतपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र राजा अवस्थी देकर बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा करीब 100 परिवारों के शौचालयों का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया। प्रधान से पीड़ित कहते हैं तो ग्राम प्रधान शौचालय बनवाने के लिए तैयार नहीं है जिसका बन गया वह बन गया जिसका नहीं बना तो नहीं बनेगा। वर्तमान में जो शौचालय बने हुए हैं वह अपूर्ण हैं।
पंचायत के रामजीवन प्रजापति, शिवपाल प्रजापति, मुखलाल प्रजापति से ग्राम प्रधान ने 50000 लेने का आरोप लगाते हुए कहा की कुम्हार गड्ढे के लिए अवैध तरीके से ले लिया है। आज तक पीड़ितों को गड्ढा उपलब्ध नहीं कराया गया जबकि पीड़ित बेरोजगार हैं तथा इस व्यवसाय के अलावा अन्य कोई व्यवसाय नहीं है। गांव में लगभग 80ः हैंडपंप को खड़े न जाने वाली की मरम्मत ग्राम प्रधान द्वारा नहीं कराया गया जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी उठाना पड़ता है। ग्राम प्रधान द्वारा घोर लापरवाही की जांच की मांग सक्षम अधिकारी द्वारा कराने कि मांग किया।
मौके पर शोभित, मुखलाल, रघुराज, बुढ़ाना, जवाहिर, बेनी, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, संदीप सिंह, बच्चा, लाल सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जीतेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, शिवदास सिंह, कैलाश चंद्र मौर्य, रामबरन तिवारी, रामजीवन, मोतीलाल, ज्ञानमती, कृष्णपाल, विकास कुमार मौजूद रहे ।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन