मांग पूरी न होने पर दिव्यांग समिति ने दी भूख हड़ताल की धमकी

10 प्रमुख मांगे पूरी न होने पर जताई नाराजगी


बिंदकी (फतेहपुर)।


काफी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी न होने पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति द्वारा प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई कि यदि उनकी सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह लोग भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। दिव्यांग समिति के लोग 10 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी दिनों से प्रयासरत हैं लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई हैं।
नगर के महरहा रोड स्थित राजकीय बस स्टॉप परिसर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के तत्वाधान में प्रदर्शन किया गया। जिस को संबोधित करते हुए समिति के प्रमुख जितेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ अष्टावक्र ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद भी दिव्यांगों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने मांग किया कि दिव्यांगों के भरण पोषण हेतु प्रतिमाह 3000 दिया जाए। इतना ही नहीं दिव्यांगों को सभी प्रकार के कर तथा कर्ज से मुक्त किया जाए। दिव्यांगों को आर्थिक आरक्षण से जोड़ा जाए। दिव्यांगों को ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी दिव्यांगों की उपेक्षा नहीं रूक रही है।
दिव्यांग समाज के लोग अब बर्दाश्त करने वाले नहीं है। आर-पार की लड़ाई होगी इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो वह तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। इस मौके पर समिति के प्रमुख जितेंद्र त्रिपाठी, अरुण कुमार शुक्ला, प्रदीप यादव, केशव प्रसाद, संतोष कुमार, रामानंद, राकेश कुमार विश्वकर्मा, पिंकी देवी सहित आदि लोग मौजूद रह।े


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन