मेडिकल स्टोर के अंदर से निकला विशालकाय अजगर

लखीमपुर खीरी।


संपूर्णानगर कस्बा व चौकी क्षेत्र की मार्केट स्थित एक मेडिकल स्टोर के अंदर से रविवार की सुबह एक अजगर मिला। व्यापारियों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर दुधवा के जंगलों में छोड़ दिया। सुबह करीब 10 बजे संपूर्णानगर कस्बे में स्थित एक मेडिकल स्टोर के स्वामी ने जब अपना मेडिकल स्टोर खोला तो वे घबरा गए। एक विशालकाय अजगर मेडिकल स्टोर के काउंटर पर लिपटा हुआ था उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वन विभाग को अजगर के होने की सूचना व्यापारियों द्वारा दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने व्यापारियों की मदद से बेहद मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया और उसे वहां से ले जाकर दुधवा के जंगल में छोड़ दिया। संपूर्णानगर में जंगली जीव जंतुओं का देखा जाना कोई पहला मामला नहीं है। दुधवा के जंगल से सटा होने के कारण यहां आए रोज ऐसे जीव जंतु दिख जाते हैं परंतु इस बार लोगों में दहशत इस कारण से है कि यह अजगर एक बंद दुकान में कैसे घुस गया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन