निर्माणाधीन व्यवसायिक इमारत की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

बांदा।


बांदा शहर के चौक बाजार में रविवार दोपहर बाद एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि चौक बाजार स्थित कक्कड़ बूट हाउस की निर्माणाधीन व्यवसायिक इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। दोपहर बाद उसका बेसमेंट अचानक जमीन में धंस गया, जिससे दीवार गिर गई और सिर में लोहे की सरिया घुस जाने और मलबे में दबने की वजह से मजदूर मंगी चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मलबे में दबकर दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
इस संबंध में व्यवसायी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन